पहली मानसूनी बारिश का पहाड़ी इलाके में कहर बरपा. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फट गया जिसके बाद रिहायशी इलाके में खड़ी गाड़ियां नाले में बहीं. कुल्लू में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया, यहां 8 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, देर रात से यहां बारिश जारी रही. वहीं मंडी में भी बादल फटने से तबाही मच गई. रिहायशी इलाके में जलभराव का संकट आ गया, घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गईं.
The first monsoon rains wreaked havoc in the hilly areas. A cloud burst witnessed in Kullu, Himachal Pradesh, after which vehicles parked in a residential area were washed away in a drain. Heavy damage was caused due to cloudburst in Kullu, 8 vehicles were damaged here, rain continued here since late night. Watch this episode.