केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात से जारी है. भारी बारिश और फिसलन भरी मिट्टी के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं. राज्य सरकार ने पीड़ितों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी की है. इलाके में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है, घरों के अंदर मलबा घुस गया है. प्रशासन ने बताया कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं.