क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोबेल शांति प्राइज के सबसे बड़े दावेदार हैं? सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मुताबिक, नोबेल प्राइज कमेटी के डिप्टी लीडर ने प्रधानमंत्री मोदी को शांति नोबेल का दावेदार बताया है. आजतक की पड़ताल में प्रधानमंत्री को लेकर किया गया दावा झूठा निकला. मतलब ये कि प्रधानमंत्री मोदी को नोबेल पुरस्कार का दावेदार बताने वाली खबर भ्रामक और फेक है.