लेह के कॉलोनी इलाके में हुई हिंसा के बाद तनाव का माहौल है. कल हुए दंगे में चार लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 50 पुलिस व सीआरपीएफ कर्मी जख्मी हुए हैं. लेह में पहली बार ऐसी हिंसा देखने को मिली है. शांतिपूर्ण भूख हड़ताल के बाद कल एक कॉल दी गई थी, जिसके बाद मामला हिंसक हो गया. लद्दाख के बीजेपी ऑफिस पर भी हमला हुआ और उसे आग लगाने की कोशिश की गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि "गोलियां नहीं चलानी चाहिए थी.