सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें IPL के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, ये वीडियो लंदन में किसी पार्टी का है, जिसमें ललित मोदी और विजय माल्या एक साथ इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में ललित मोदी व्यंग्य करते हुए कह रहे हैं कि वो भारत के सबसे बड़े भगोड़े हैं. वो कैमरे में देखकर चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि हम भगोड़े हैं. इस बात पर विजय माल्या भी हंसते नजर आ रहे हैं.