धनखड़ के इस्तीफा के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की, वहीं गृह मंत्री शाह ने भी उनसे भेंट की. इधर एअर इंडिया की बेंगलुरु-कलकत्ता फ्लाइट में सफर के दौरान हाइड्रॉलिक खराबी आ गई, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री सुरक्षित रहे. पहाड़ से मैदान तक मौसम का असर दिख रहा है, हिमाचल और उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया गया है.