पहाड़ी राज्यों में मौसम की मार से जनजीवन ठप है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. हल्द्वानी में ग्वाला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. रुद्रप्रयाग इलाके में लैंडस्लाइड के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक वाहन पर पत्थर गिरने से 11 लोगों में से दो की मौत हो गई. पिथौरागढ़ में भी लैंडस्लाइड से हड़कंप मच गया.