सितंबर महीने में उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है. पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से भीषण तबाही मची है. चमोली के नंदनगर, कुंतरी और थुरमा गांवों में बादल फटने के बाद 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं और 32 मकान व गौशालाएं तबाह हो गई हैं.