उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तराखंड के देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी और पौड़ी में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रुद्रप्रयाग के केदार क्षेत्र और चमोली के देवाल में बादल फटने से तबाही हुई है, जिसमें दो लोग घायल हुए और कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं.