उत्तर प्रदेश में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा गरमाया हुआ है. समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता ने घायल छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा छात्र नौजवानों के साथ खड़ी रहती है और उनकी आवाज उठाती है. छात्रों का आरोप है कि लाठीचार्ज में बाहर के लोग भी शामिल थे.