कानूनी जंग की अटकलें खारिज हुई, सात करोड़ 40 लाख वोट हासिल करने वाले बाइडेन को शानदार जीत मिली, इसके बाद अमेरिका के शहर जश्न में डूब गए. भारत वंशियों ने भी बाइडेन की जीत पर जमकर जश्न मनाया. अमेरिकियों ने सड़कों पर नाच गाकर बाइडेन की जीत को लेकर खुशी जताई. अमेरिका के बिग बॉस का फैसला आखिर हो गया. कांटे की टक्कर के बाद जो बाइडेन को बहुमत मिल गया है. अब वो राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और उनकी सहयोगी भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनेंगी. डेमोक्रैट बाइडेन ने राष्ट्रपति की रेस में ट्रंप को पटकनी दे दी. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.