अमेरिका में अब जो बाइडेन राज शुरू हो रहा है. डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा अमेरिका की जनता ने नहीं चुनाव. बाइडेन राज में पांच लाख भारतीय आप्रवासियों को अमेरिका की नागरिकता मिल सकती है. कुल 11 लाख अप्रवासियों को नागरिकता मिलेगी जिनमें पांच लाख भारतीय हैं. 95 हजार रिफ्यूजी लोगों को भी हर साल अमेरिका आने की इजाजत देगा. बाइडेन कैंपेन की तरफ से जारी पॉलिसी पेपर में ये ऐलान किया गया है.इसमें इमीग्रेशन से जुडे बडे सुधारों की बात कही गई है. कानूनी जंग की अटकलें खारिज हुई और साढे सात करोड के करीब वोट हासिल करने वाले बाइडेन को शानदार जीत मिली. इसके बाद अमेरिका के शहर जश्न में डूब गए. भारत वंशियों ने भी बाइडेन की जीत पर जमकर जश्न मनाया. देखिए आज तक का बेहद खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.