संसद में हंगामे के बाद स्पीकर के कार्यालय ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आई है कि तृणमूल कांग्रेस के किसी भी सांसद के साथ कोई हाथापाई नहीं हुई थी. सीसीटीवी फुटेज को और विस्तार से देखा जा रहा है. लोकसभा के अंदर हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि उनके सांसदों के साथ बदसलूकी हुई थी.