मेरठ के ऊनी टोल प्लाजा पर कल रात एक जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. इस घटना से नाराज़ आसपास के ग्रामीणों ने आज टोल प्लाजा पर हंगामा और तोड़फोड़ की. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ हत्या के इरादे से घटना को अंजाम देने वाली धारा लगाई गई है.