देश भर के कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ छात्रों का विरोध जारी है. इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा और नियमों का गलत इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लागू की गई ये व्यवस्था पूरी तरह से सुरक्षित है. मंत्री का यह बयान छात्रों के विरोध और असंतोष के बीच एक बड़ी राहत और सरकार की ओर से विश्वास जताने वाला संदेश माना जा रहा है.