गुजरात के अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह ने 188 नागरिकों को भारतीय नागरिकता दी. उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के लिए CAA को आशीर्वाद बताया. शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि 2019 में कानून बनने के बाद से कहा गया कि मुस्लिमों की नागरिकता जाएगी, जबकि यह नागरिकता देने का कानून है.