ब्रिटेन में युवाओं को नौकरी पाने का अब शानदार मौका मिल पाएगा. यूके के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय युवाओं को UK Visa देने के लिए नया स्कीम की घोषणा की थी. जिसपर अब 9 जनवरी को मुहर लग गई है. स्कीम का मान UK India Young Professional Scheme है. देखें इस पर इमिज्रेशन एक्सपर्ट हसिल मक्कर का क्या कहना है.