अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद देश में सियासी घमासान जारी है. विपक्ष ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं. ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को टैरिफ का बहाना बताया है, जबकि उनकी मुख्य मांग भारत का कृषि बाजार अमेरिकी उत्पादों के लिए खोलना है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर साफ संदेश दिया है कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा.