अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले पांच हफ्तों में 15 बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जंग को टाला, एक बयान में उन्होंने कहा, 'मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच काम रुकवा दिया।' भारत के विदेश मंत्रालय ने इन दावों का जोरदार खंडन करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट किया था कि सीज़फायर को लेकर अमेरिका से किसी भी स्तर पर कोई बातचीत नहीं हुई।