डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ को लेकर रुख लगातार सख्त हो रहा है, उन्होंने कहा कि भारत केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए तेल का बड़ा हिस्सा खुले बाजार में भारी मुनाफ़े पर बेच रहा है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ रहा है. ट्रंप के इस आरोप से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ सकता है.