दिल्ली में किसानों का ट्रैक्टर परेड अब उग्र हो गया है. आईटीओ पर बवाल के बीच कई किसान लाल किले पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन ट्रैक्टर में सवार सैकड़ों किसान लाल किला परिसर में पहुंच गए हैं, जहां वो प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान भी पहुंच गए हैं. लाल किले पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया है. इसके साथ ही संगठन का झंडा फहरा दिया गया है. यह झंडा वहां फहराया गया है, जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं. इसके बाद पुलिस वाले ने वहां चढ़कर झंडा उतार दिया. देखें