पुलिस ने कटिहार मामले में आज दावा किया है कि सीसीटीवी वीडियो में गोली चलाने वाला एक लड़का नजर आया है जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. अब जब गोलीकांड का ये नया किरदार पकड़ा जाएगा तब सामने आएगा कि क्या बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए सोनू और खुर्शीद को मार दिया गया?