वाराणसी में गंगा नदी में आई बाढ़ का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. गंगा घाट के बाद तटवर्ती इलाकों में भी पानी पहुंच गया है. सभी 84 घाट पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. गंगा आरती अब छतों या ऊंचाई वाले स्थानों पर ही संपन्न हो रही है. नाव और मोटर बोट के संचालन पर रोक जारी है. तटवर्ती इलाकों के लोगों की चिंता बढ़ गई है.