देश के कई राज्यों में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है, जिससे गुजरात से लेकर राजस्थान और उत्तराखंड तक बाढ़ जैसी स्थिति है. दिल्ली में भी अगले एक-दो दिन में मानसून की दस्तक की संभावना है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. हिमाचल प्रदेश के शंकुला दर्रे पर जून में भी बर्फबारी हो रही है, जहाँ पर्यटक कह रहे हैं कि 'यह जगह धरती पर जन्नत जैसी लगती है'.