देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. धौलपुर में पार्वती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जहां एक छोटा ट्रक बह गया और दो लोग लापता हैं. चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे धौलपुर के 15 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. हिमाचल प्रदेश, धनबाद, गुजरात, सीकर, हमीरपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, हिसार, हरिद्वार, दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, संभाजीनगर और गुवाहाटी में भी बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है.