आतंकियों की हर हरकत का मुहंतोड़ जवाब देने की तैयारी पूरी है,जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है, रणनीतियां बनाई जा रही हैं कि कश्मीर में आतंकियों का सफाया कैसे किया जाए. सिलसिलेवार हत्या पर कश्मीर सुलगने लगा है,एक अजीब किस्म की उदासी कश्मीर की फिजाओं में तैर रही है और उसके खिलाफ लोग सड़क पर हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर दी. इधर सड़क पर संग्राम मचा है, उधर लगातार बैठकों का दौर जारी है. दिल्ली में भी जम्मू कश्मीर में टारगेटेड किलिंग के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Days after a spate of civilian killings, including the targeting of members of minority communities in Jammu and Kashmir, Union Home Minister Amit Shah will visit the Union Territory (UT). The Union Home Ministry is keeping an eye on the present situation of Jammu and Kashmir. Watch the video for more information.