पुंछ में फिर सेना और घुसपैठियों के बीच भिड़ंत हुई. इस मुठभेड़ में एक अफसर और एक जवान मारा गया. पांच दिनों में ये दूसरी मुठभेड़ है. इस घटना को अंजाम दिया है पुंछ और राजौरी में छुपे हुए घुसपैठियों ने. इस हमले के बाद इस रूट पर आवागमन को रोक दिया गया है. पिछले कुछ दिनों में घाटी में आतंकी वारदातें काफी बढ़ गयी हैं. सुरक्षा बलों का आतंकियों से मुठभेड़ जारी है. पिछले दिनों हुए ऐसे ही एक एनकाउंटर में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था. 5 दिनों से लगातार यहां सेना का तलाशी अभियान जारी है. देखें श्रीनगर से अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.