तमिलनाडु के तेनी जिले के प्रसिद्ध बालासुब्रमण्यम मंदिर में हर साल एक भव्य कांडा षष्ठी सूरसंकरम उत्सव होता है. इस उत्सव के बाद एक विशेष नारियल की नीलामी होती है. इस बार, इस विशेष नारियल को 3,03,000 रुपये में एक भक्त ने खरीदा. यह नीलामी तब होती है जब थिरुकल्याणम समारोह पूरा होता है और कुंभ कलासम में रखे गए नारियल को बोली में शामिल किया जाता है.