तमिलनाडु में DMK मंत्री ने हिंदू धर्म और वैष्णव संप्रदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इससे पहले भी DMK नेताओं ने हिंदू धर्म को 'बीमारी' कहा था. विश्लेषकों का मानना है कि DMK पार्टी सनातन धर्म, त्रिभाषा नीति जैसे मुद्दों को उठाकर मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.