मौत के जिस मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. दो-दो राज्यों की पुलिस के बाद तीन-तीन टॉप एजेंसीज को जिसकी जांच अपने हाथ में लेनी पड़ी. जिस मौत को हत्या बता पटना से मुंबई तक महीनों सियासी बवाल होता रहा, जब उस मामले की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई, तो मामला खुदकुशी का निकला. साढ़े तीन महीने बाद फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने अपने बेडरूम के अंदर गले में फंदा लगा कर खुदकुशी की थी. सुशांत की मौत हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या थी. ये सच किसी झूठी गवाही और झूठे सबूतों पर आधारित नहीं है. ये सच आधारित है एम्स की रिपोर्ट पर. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.