किसान आंदोलन पर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने रास्ता रोकने वाले किसान संगठनों के नाम मांगे हैं. कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर कल तक उन संगठनों के नाम मांगे हैं. किसानों के प्रदर्शन पर सुनवाई ने दौरान कोर्ट ने किसान और सरकार की कमेटी बनाए जाने की बात कही है. साथ ही कहा कि राष्ट्रीय मुद्दे को आपसी सहमति से सुलझाया जाए. अब इस केस में सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगी. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.