सुप्रीम कोर्ट जस्टिस वर्मा से जुड़े मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. यह मामला भ्रष्टाचार और महाभियोग से संबंधित है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए एक स्पेशल बेंच का गठन करेगा. चीफ जस्टिस गवई ने खुद को इस स्पेशल बेंच से अलग रखने का फैसला किया है. सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाया था और कहा था कि जस्टिस वर्मा की याचिका में कई अहम संवैधानिक पहलू शामिल हैं.