अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला पहली बार अपने गृह शहर लखनऊ पहुंचे हैं. एअरपोर्ट से उनका काफिला गोमती नगर स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल जा रहा है. आज तक ने उनसे विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो काफी रोमांचित हैं क्योंकि बहुत से छात्र छात्राएं और बच्चे ऐसे हैं जिनसे वो मिलने वाले हैं. यह वही स्कूल है जहां से उन्होंने एक सपना देखा था और उस सपने को साकार भी किया. उनके स्वागत के लिए यहां भारी भीड़ इकट्ठा हुई है.