Stunt Pilot Dario Costa ने कमाल का कारनामा कर दिखाया है. 2 Tunnels से 150 मील प्रति घंटे से अधिक Speed से Plane उड़ाकर उन्होंने इतिहास रच दिया है. Dario Costa के इस हैरतअंगेज सफर ने 5 नए World Records भी बना दिए है. अभी तक किसी ने भी दो सुरंगों के बीच से इतनी High Speed में Plane को नहीं उड़ाया है. Italian Stunt Pilot Dario Costa ने Turkey के Istanbul में 2 Tunnels में Zivko Edge 540 Racing Plane को उड़ाया. बेहद Challenging Task के लिए सटीक कौशल की आवश्यकता थी. Catalca Mevki के Northern Marmara Motorway में 2 Tunnels के बीच से Dario Costa ने Plane को ऐसा उड़ाया कि World Record बन गया. देखिए ये वीडियो.