आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मथुरा और वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की विशेष धूम है, जहाँ बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त मंदिरों में उमड़े हुए हैं. मुंबई में दही हांडी का उल्लास देखा जा रहा है, जहाँ गोविंदा पथक बड़े-बड़े मानव पिरामिड बना रहे हैं. जय जवान गोविंदा पथक ने ठाणे में 10 स्तर का मानव पिरामिड बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में भागवत पूजन किया और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की.