कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने झारखंड के मंत्री आसिफ के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती पर सभी को संविधान का सम्मान करना चाहिए. मेघवाल ने कहा, 'अगर कोई संविधान के खिलाफ़ कुछ बोलता है तो ये सही नहीं है. इसकी निंदा होनी चाहिए.' उन्होंने स्पष्ट किया कि संविधान विरोधी किसी भी बयान की निंदा की जानी चाहिए.