दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों के साथ-साथ मैदानों में भी ठंड कम नहीं है और बर्फीली हवाएं लगातार चल रही हैं. इस सर्दी में दिल्ली ने अपने सीजन का पहला कोल्ड डे दर्ज किया है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित कई प्रदेशों में भी यही स्थिति बनी हुई है. सर्दी के कारण कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं. दिल्ली और हरियाणा में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश हैं, जबकि राजस्थान में आठ जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे.