इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ उनके घर से अकूत नकदी बरामद होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा से कई सीधे सवाल पूछे. कोर्ट ने याचिका में ‘ट्रिपल एक्स’ नाम के इस्तेमाल पर सवाल उठाया और पूछा कि पहचान छिपाने की क्या दिक्कत है. कोर्ट ने यह भी पूछा कि जब सुप्रीम कोर्ट की इन-हाउस कमेटी को अवैध बताया जा रहा था, तो उसके सामने पेश क्यों हुए.