भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई सीजीआई बनने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे, लेकिन राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर उन्हें रिसीव करने नहीं पहुंचे. इस पर जस्टिस गवई ने कहा कि सम्मान जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट के प्रोटोकॉल का नहीं, बल्कि अन्य संस्थाओं द्वारा न्यायपालिका के प्रति सम्मान का प्रश्न है.