राहुल गांधी मामले में जस्टिस गवई की अगुआई वाली पीठ ने गुजरात सरकार, पूर्णेश मोदी और अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किया है. बता दें कि दस दिनों में जवाब मांगा है. चार अगस्त को होगी अगली सुनवाई. राहुल गांधी ने दलील दी कि वायनाड में कभी भी चुनाव का ऐलान किया जा सकता है इसलिए फैसले पर अंतरिम स्टे दिया जाए.