शिवसेना UBT के नेता संजय राउत ने दावा किया कि अगर हम चाहें तो हमारा बहुमत हम लोकसभा में दिखा सकते हैं. अगर चंद्रबाबू को ये पद नहीं मिला और चंद्रबाबू नायडू अपना उम्मीदवार खड़ा करते हैं तो हम पूरे INDIA अलायंस में बातचीत करेंगे. कोशिश करेंगे कि पूरा गठबंधन नायडू के उम्मीदवार के पीछे खड़ा रहे.