रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट किया है कि भारत और रूस के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दोनों देश हाई टेक्नोलॉजी, स्पेस टेक्नोलॉजी, न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं. इसके साथ ही शिप बिल्डिंग और एयरक्राफ्ट बिल्डिंग जैसे भविष्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग मौजूद है. यह साझेदारी दोनों देशों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विकसित की जा रही है, जिससे आर्थिक और तकनीकी मजबूती हासिल होगी.