देश में सिस्टम की बदहाली एक बार फिर सामने आई है. गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला 45 साल पुराना पुल टूट गया, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई. पुल पर दरारें थीं और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन ट्रैफिक नहीं रोका गया. वहीं, गुरुग्राम में मानसून की पहली बारिश में ही सड़क धंस गई, जिसमें एक 14 पहियों वाला ट्रक समा गया.