scorecardresearch
 
Advertisement

सिर्फ समारोहिक नहीं होती PBG की भूमिका, जानिए और किन क्षेत्रों में निपुण होते हैं राष्ट्रपति अंगरक्षक

सिर्फ समारोहिक नहीं होती PBG की भूमिका, जानिए और किन क्षेत्रों में निपुण होते हैं राष्ट्रपति अंगरक्षक

राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड शुरू से ही इस काम के लिए ट्रेन किये जाते हैं. वो शुरू से इसी ड्यूटी पर रहते हैं और अंत तक यहीं काम करते हैं. प्रेजिडेंट बॉडीगार्ड की ड्यूटी सिर्फ सेरेमोनियल यानि समारोहिक ही नहीं होती है. देश की आन बान और शान पर आये तो ये सैनिक रण में उतरने से भी नहीं कतराते. प्रेजिडेंट के ये बॉडीगार्ड निपुण घुड़सवार, पैराट्रूपर और टैंकमैन भी होते हैं. जरूरत पड़ने पर ये अपनी सभी जिम्मेदारी निभाते हैं. शुरू में ही उन्हें सभी चीज़ की ट्रेनिंग दी जाती है. जरूरत पड़ने पर और राष्ट्रपति के द्वारा रिलीज़ करने के बाद ये बॉडीगार्ड ऑपरेशनल टास्क करते हैं. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement