राष्ट्रपति का बॉडीगार्ड के घोड़ों के स्पेशल पालिसी है. इनकी लंबाई, ऊंचाई को तो ध्यान में रखा ही जाता है साथ ही इनके नामकरण में भी बहुत सावधानी बरती जाती है. हर एक घोड़े का नाम उसकी खासियत भी बताता है. सुबह 4 बजे से इनकी दिनचर्या शुरू होती है. सबसे पहले घुड़सवार अपने अपने घोड़ों को लेकर दौड़ लगते हैं. घोड़ों के लंबे बालों के लिए खास तरह का शैम्पू इस्तेमाल किया जाता है. और जरा सी भी परेशानी होने पर घोड़ों को तुरंत स्पेशल मेडिकल अटेंशन दिया जाता है. घोड़ों और उनके घुड़सवार का जो रिश्ता होता है वो भी बेहद खास होता है. देखें ये खास रिपोर्ट और जानें प्रेसिडेंट की सुरक्षा में तैनात घोड़ों के बारे में.
Length and height are kept in mind as well as great care is taken in naming the horses of the president's bodyguards. Their routine starts from 4 in the morning with running. A special type of shampoo is used for the long hair of horses. And in case of any problem, the horses are given special medical attention immediately.