3 बार के ग्रैमी विनर रिकी केज ने नेशनल एंथम को रिक्रिएट किया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कहा था. जिसके बाद उन्होंने देश के नाम नेशनल एंथम को रिक्रिएट किया. 14 अगस्त की शाम को यह राष्ट्रगान रिलीज होगा. रिकी केज से आजतक से बताया कि पीएम मोदी का उनके जीवन पर क्या असर पड़ा.