22 सितंबर तक रिया चक्रवर्ती को भायखला जेल की हवा खानी होगी. आज मुंबई की सेशन कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती समेत सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. रिया चक्रवर्ती के साथ ही शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार को भी जमानत नहीं मिली है. आरोपियों की दलील पर NCB की दलीलें भारी पड़ी. रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन के तार को खंगालकर NCB उन बड़े चेहरों को बेनकाब करने की तैयारी में है. जो नाम पूछताछ में रिया ने लिए हैं. इस लेकर NCB ने डोजियर तैयार कर लिया है.