मुंबई की सेशंस कोर्ट से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है. ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया और अन्य 6 आरोपियों को अभी जेल में ही रहना होगा. इस बीच एनसीबी की ओर से अदालत में पेश हुए वकील अतुल सरपांडे ने आजतक से बात की.
वकील के मुताबिक, कोर्ट ने हमारी दलील को माना और सभी बेल को रिजेक्ट कर दिया. रिया ने जो आरोप लगाया है कि उनका बयान जबरदस्ती लिया गया है, ये एक रूटीन बयान है. हर आरोपी यही बोलता है.
रिया चक्रवर्ती के केस से जुड़े कैजन इब्राहिम को बेल मिल गई है. इसपर NCB के वकील का कहना है कि एजेंसी की ओर से इसके खिलाफ अपील की जाएगी. वकील के मुताबिक, रिया और शौविक चक्रवर्ती के खिलाफ काफी सबूत हैं. अगर ऐसी स्टेज पर बेल मिल जाती, तो जांच पर काफी असर पड़ता.
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती को सेशंस कोर्ट की ओर से ड्रग्स कनेक्शन मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. दो दिन से वो जेल में ही हैं, ऐसे में उनकी ओर से बेल याचिका डाली गई थी लेकिन सेशंस कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है.
अब रिया के वकील का कहना है कि उनकी ओर से अगले हफ्ते (सोमवार) को हाईकोर्ट में बेल की याचिका दायर की जाएगी. शनिवार-रविवार को छुट्टी है, ऐसे में रिया चक्रवर्ती को अगले दो दिन जेल में ही बिताने होंगे.
बता दें कि रिया और शौविक चक्रवर्ती पूछताछ के दौरान एजेंसी को काफी जानकारी दी है. यही वजह है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब बड़ी मछलियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. ड्रग पैडलर्स की पूछताछ में एनसीबी को बॉलीवुड से जुड़े 25 ऐसे लोगों के नाम मिले हैं, जो ड्रग की लेन-देन या सेवन में लिप्त हैं. इन पर अब शिकंजा कसा जाएगा.