scorecardresearch
 
Advertisement

गोवा में ई-बसों की क्रांति! स्मार्ट सिटी पहल से बदली पणजी की सूरत, यात्री दोगुने से ज़्यादा

गोवा में ई-बसों की क्रांति! स्मार्ट सिटी पहल से बदली पणजी की सूरत, यात्री दोगुने से ज़्यादा

गोवा के पणजी में स्मार्ट सिटी पहल के तहत इलेक्ट्रिक बसें सार्वजनिक परिवहन में बड़ा बदलाव ला रही हैं, जिससे मार्च 2024 के 49,000 की तुलना में मार्च 2025 में मासिक सवारियां 1,20,000 से अधिक हो गईं. एक यात्री के अनुसार, 'स्मार्ट सिटी जो है वहां पर ट्रैफिक बहुत है, इसलिए अभी सभी लोग अपनी पर्सनल व्हीकल से जाने के बजाय वो इलेक्ट्रिक कदम से जाने को बस प्रेफर करते हैं, उससे टाइम भी बचता है और सेविंग्स भी होती है.'

Advertisement
Advertisement