विदेश मंत्रालय की ओर से गैर आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि भारत का रुख साफ है, "अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पी ओह के की वापसी को लेकर ही होगी और आतंकियों को सौपने को लेकर ही बात होगी." अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी से बातचीत में पीएम मोदी ने पाकिस्तान के किसी भी हमले का भीषण जवाब देने की बात कही थी.